शहीद राकेश डोभाल को दी अंतिम विदाई
ऋषिकेश। बारामुला में पाकिस्तानी सेना के हमले में शहीद हुए सैनिक राकेश डोभाल को पूर्णानंद घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। सोमवार सुबह शहीद राकेश डोभाल का पार्थिव शरीर उनके आवास गंगानगर पहुंचा, जहां उनके अंतिम दर्शन करने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान शहीद की मां अपने लाल को देखते ही फूट-फूटकर रोने लगी। वहीं अपने सुहाग को खोने के खम में उनकी पत्नी के आसूं भी रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। शहीद की अंतिम यात्रा उनके आवास से शुरू होते हुए पूर्णानंद घाट पहुंची,। शहीद की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर शहीद राकेश डोभाल के अंतिम दर्शन किए। इस दौरान मार्ग पर पड़ने वाले सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान शोक स्वरूप बंद रखे गए। पूर्णानंद घाट मुनि की रेती में शहीद राकेश डोभाल के लिए आठ जवानों द्वारा गाड आफ ओनर देते हुए तीन राउंड फायर किया गया। इसके बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद राकेश डोभाल की अंत्येष्टि की गई। उनके छोटे भाई मयंक डोभाल ने शहीद राकेश को मुखाग्नि दी। इस दौरान बीएसएफ के 25 और आईटीबीपी के 25 जवान और भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा। सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, महापौर अनिता ममगाई, राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल, भगतराम कोठारी, एसडीएम वरुण चौधरी, तहसीलदार अभिनव शाह ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।