G-KBRGW2NTQN मौसम खराब होने से दिनभर केदारनाथ में फंसे रहे सीएम योगी – Devbhoomi Samvad

मौसम खराब होने से दिनभर केदारनाथ में फंसे रहे सीएम योगी

रुद्रप्रयाग। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौसम खराब होने के चलते दिनभर केदारनाथ धाम में फंसे रहे। हालांकि सांय चार बजे के बाद मौसम साफ हुआ, जिसके आधे घंटे बाद हेलीकॉप्टर धाम पहुंचे और पांच बजे के करीब यूपी के सीएम योगी और प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत गौचर हवाई पट्टी के लिए रवाना हुए। गौचर में रात्रि विश्राम के बाद दोनों सीएम आज सुबह बद्रीनाथ धाम को रवाना होंगे।
रविवार देर रात से केदारनाथ धाम में बर्फवारी होनी शुरू हो गई थी, जिसके बाद सोमवार सांय चार बजे तक बर्फवारी होती रही। बर्फवारी का लुत्फ उठाते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सुबह चार बजे विशेष पूजा-अर्चना में भाग लिया। इसके बाद वे गढ़वाल मण्डल विकास निगम के गेस्ट हाऊस में चले गए। उन्हें साढ़े सात बजे बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होना था, मगर वे बर्फवारी होने के कारण नहीं जा पाए और मौसम खुलने का इंतजार करते रहे। वे एक बार सुबह आठ बजे करीब वीआईपी हेलीपैड पर गए, मगर तेज बर्फवारी होने के कारण पुन: वे जीएमवीएन गेस्ट में लौट आए। इसके बाद सीएम यूपी योगी और उत्तराराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बर्फवारी बंद होने और मौसम साफ होने का इंतजार किया। दिन तक भी जब मौसम साफ नहीं हुआ तो एक बार बताया जा रहा था कि दोनों सीएम केदारनाथ धाम में ही रूकेंगे और मंगलवार को यहीं से बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे, मगर सांय चार बजे तक मौसम खुल गया और दोनों सीएम गौचर हवाई पट्टी के लिए रवाना हो गए। दोनों सीएम गौचर में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। बद्रीनाथ धाम में यूपी पर्यटक आवास का शिलान्यास व भूमि पूजन के लिए सीएम योगी जौलीग्रांट के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *