G-KBRGW2NTQN बेरोजगारों को मिलेगा शून्य ब्याज दर पर तीन लाख तक का ऋण – Devbhoomi Samvad

बेरोजगारों को मिलेगा शून्य ब्याज दर पर तीन लाख तक का ऋण

देहरादून। दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना में अब किसानों के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं को भी शून्य ब्याज दर पर 3 लाख रुपये का ऋण मिलेगा। इस योजना को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 21 नवम्बर को ऊधमसिंहनगर से शुरू करेंगे। सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जायेगा।
आज विधानसभा स्थित कार्यालय में सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने विभागीय समीक्षा की। उन्होंने 21 नवम्बर के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों पर अधिकारियों को निदेॅश दिये। बैठक में किसान कल्याण योजना की प्रगति, बकाया ऋण वसूली, पैक्स कम्प्यूटराइजेशन एवं पैक्स कैडर सचिव सेवा नियमावली सहित जिला सहकारी बैंकों में रिक्त पदों को भरने पर भी चर्चा की गई। इसके साथही सहकारिता ऋण के तहत एनपीए की दर पांच प्रतिशत से कम करने के लिए वित्तीय वर्ष 2018 तक के बकाया ऋण वसूली के लिए विभाग द्वारा 25 नवम्बर से एक महीने का सघन अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया। जिन बैंक अधिकारियों ने ऋण दिया है, वही वसूली भी कराएंगे। कोई अधिकारी खुद द्वारा बांटे गये ऋण वसूली में असमर्थ रहता है तो उसकी प्रोन्नति व अन्य सुविधाएं रोक दी जायेगी। यही नहीं उक्त अधिकारी को किसी अन्य बैंक शाखा की जिम्मेदारी भी नहीं दी जायेगी। यही नियम प्रदेश भर के सहकारी समितियों के सचिवों पर भी लागू होगा। उनके द्वारा पूर्व में आंवटित ऋण वसूली के लिए एक माह का समय दिया जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ऋण वसूली अभियान में सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी व सचिवों को भी शामिल किया जायेगा। बैठक में अपर सचिव सहकारिता धीरेंद्र सिंह दताल, निबंधक सहकारिता बीएम मिश्रा, अपर निबंधक ईरा उप्रेती, आनंद शुक्ला, उप निबंधक मान सिंह सैनी, महाप्रबंधक राज्य सहकारी बैंक केएस बिष्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *