युवती के खाते से अनजान शख्स कर रहा ट्रांजेक्शन
देहरादून। दून निवासी एक युवती के बैंक खाते को भारतीय स्टेट बैंक ने उसकी अनुमति और जानकारी के बिना बैंगलूर ट्रांसफर कर दिया है। हैरत वाली बात है कि युवती के इस खाते में बैंगलूर का कोई शख्स ट्रांजेक्शन कर रहा है। इस खाते में लम्बे समय तक रकम डाली और निकाली गई। फिलहाल बैंक खाते को ब्लॉक कर दिया गया है। हांलाकि कार्यवाही के लिए पीड़ित युवती को बैंक और पुलिस लगातार चक्कर कटा रहे हैं।
मामले में शिवालिक एनक्लेव कन्हैया विहार कारगी ग्रांट बंजारावाला निवासी सुमन ने शिकायत दी है। सुमन के अनुसार उसका बैंक खाता कारगी स्थित भारतीय स्टेट बैंक में है। कुछ दिन पहले बैंक में दर्ज कराए गए ई-मेल के जरिए उसे पता चला कि उसके खाते में कोई अन्य शख्स लगातार ट्रांजेक्शन कर रहा है। खाते में अक्सर रकम जमा और निकाली जा रही है। उसने बैंक जाकर जानकारी करनी चाही तो उसे पता चला कि उसका बैंक खाता बैंक ने बैंगलूर ट्रांसफर कर दिया है। जबकि खाता ट्रांसफर करने के लिए उसने कोई भी आवेदन बैंक को नहीं किया था। उसे यह नहीं पता कि उसके खाते में कौन शख्स रकम जमा करवा रहा है और निकाल रहा है। फिलहाल बैंक ने यह खाता ब्लाक कर दिया है। हांलाकि अगली किसी कार्यवाही के लिए बैंक और पुलिस लगातार सुमन को चक्कर कटवा रहे हैं।