G-KBRGW2NTQN विदेश में नौकरी के नाम पर पांच लाख की धोखाधड़ी – Devbhoomi Samvad

विदेश में नौकरी के नाम पर पांच लाख की धोखाधड़ी

 

देहरादून। बेटे को विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो ठगों ने एक महिला से पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। मामले में महिला की शिकायत पर कैंट पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मामले में कौलागढ़ रोड नलकूप मार्ग निवासी रोशनी गोदियाल ने शिकायत दी है। रोशनी ने पुलिस को बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व उसकी पहचान धीरज निवासी नया गाँव गढी कैन्ट से हुई। धीरन ने उसे अपने पार्टनर साहिद निवासी मयूर विहार रायपुर (मूल निवासी आँध्र प्रदेश) से मिलवाया। दोनों ने उसके पुत्र आकाश को माल्टा भेज कर नौकरी लगाने का सपना दिखाया। विदेश में बेटे की नौकरी के लिए रोशनी ने दोनों को पांच लाख रुपये अदा कर दिए। इसके लिए आरोपितों ने उसे रिसीविंग और कुछ चेक भी दिए। परन्तु रकम लेने के काफी समय बाद भी आरोपितों ने उसके बेटे की न तो विदेश में नौकरी लगवाई और न ही रकम वापस की। रोशनी की शिकायत के आधार पर कैंट पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *