G-KBRGW2NTQN प्रदेश में कोरोना के 386 नये मामले 388 हुए ठीक – Devbhoomi Samvad

प्रदेश में कोरोना के 386 नये मामले 388 हुए ठीक

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरेाना संक्रमण थम नहीं रहा है। बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 386 और नये मामले सामने आए है, जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 69693 तक पहुंच गया है। इसमें 63808 मरीज ठीक हो चुके है, जबकि 4133 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, 619 पॉजिटिव मरीज दूसरे प्रदेशों को चले गए है। कोरोना संक्रमित 1133 मरीजों की मौत अब तक राज्य में हो चुकी है। आज छह और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें देहरादून मेडिकल कालेज चिकित्सालय और डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में दो-दो और पिथौरागढ़ व बेस अस्पताल श्रीनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई है, जबकि 388 और मरीज आज ठीक हुए है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को अलग-अलग सरकारी व प्राइवेट लैबों से 10565 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 10179 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव और 386 की पॉजिटिव आई है। इसमें देहरादून में सबसे अधिक 137 लोग और कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा नैनीताल में 53, पिथौरागढ़ में 37, हरिद्वार में 35, पौड़ी में 29, ऊधमसिंह नगर में 25, चमोली में 21, बागेर और टिहरी में 13-13, रुद्रप्रयाग में आठ, अल्मोड़ा में छह, चंपावत पांच व उत्तरकाशी में चार व्यक्ति संक्रमित मिले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *