G-KBRGW2NTQN बाल विकास परियोजना अधिकारी के रिक्त पद भरने के निर्देश – Devbhoomi Samvad

बाल विकास परियोजना अधिकारी के रिक्त पद भरने के निर्देश

 

-महिला एवं बाल कल्याण मंत्री ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा
देहरादून। महिला कल्याण एवं बाल विकास की केंद्र पोषित योजनाओं के साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की आज विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने समीक्षा की। आर्य ने योजनाओें के वषर्वार तथा जिलावार तुलनात्मक प्रगति के साथ योजनाओं का विवरण तैयार के साथ ही बाल विकास परियोजना अधिकारी के रिक्त पदों को शीध्र भरने के निर्देश दिये।
विधानसभा सभाकक्ष में वर्ष 2020-21 में राज्य सरकार की ओर से शुरू की जाने वाली नवीन योजनाएं मुख्यमंत्री सौभाग्यवती योजना, मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना, मुख्यमंत्री बाल संजीवनी योजना तथा किशोरियों के लिए प्रस्तावित योजना की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए महिला स्वंय सहायता समूह को सुदृढ़ करने पर जोर दिया। लिंगानुपात में सुधार पर सन्तोष प्रकट करते हुए लिंग चयन की रोकथाम के लिए अपने अधीनस्थ तैनात सुपरवाईजरों तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से जागरूकता बढाने के निर्देश दिये तथा विवरण में केन्द्र पोषित योजनाओं का अंशदान का अनुपात भी दर्शाने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *