93 सहायक लेखाकारों की भर्ती जल्द, 29 को होगी लिखित परीक्षा
देहरादून। पंतनगर विविद्यालय के लिए सहायक लेखाकार के 03 पदों के लिए आयोग द्वारा 29 नवंबर को लिखित परीक्षा का आयोजित किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए जिला नैनीताल में 14 तथा देहरादून में 13 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। कोरोना संक्रमण के बाद आयोग द्वारा की जाने वाली यह पहली लिखित परीक्षा है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया है कि कोविड-19, संक्रमण के बाद आयोग द्वारा आशुलेखन टंकण तथा वाहन चालन (चालक) परीक्षण कराए गये हैं। लेकिन संकमण के बाद यह पहली लिखित परीक्षा है। परीक्षा के सीटिंग प्लान में सोशल डिस्टैसिंग के मानकां का पालन किया गया है। परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व तथा बाद में परीक्षा कक्षों, फर्नीचर इत्यादि को सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गयी है।
इसके साथ ही कान्टैक्ट लेस सुरक्षा जांच को लिए पहली बार एचएचएमडी (हेड हेल्डमेटल डिटेक्टर), डिवाइस का उपयोग किया जाएगा। परीक्षा केन्द्र पर कार्य करने वाले कार्मिकों के लिए मास्क व सैनिटाइजर तथा हैण्ड ग्लब्स तथा अभ्यर्थियों के लिए भी हैण्ड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक अभ्यर्थी की थर्मल स्क्रीनिंग की जायगी। फेस मास्क का उपयोग अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य किया गया है। परीक्षा में कुल 8,327 अभ्यर्थी प्रतिभाग कर रहे हैं इन सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिये गये है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर इस परीक्षा के प्रवेश पत्र के लिए दिये गये लिंक पर क्लिक कर अपनी आवेदन आई़डी़ संख्या व जन्मतिथि डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक अभ्यर्थी को आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड व प्रिंट किया गया प्रवेश पत्र, 2 फोटो तथा एक आईडी लेकर परीक्षा में आने को कहा गया है।