प्रदेश में कोरोना के 585 नये मरीज मिले, आठ की मौत
देहरादून। प्रदेश में त्योहारों के बाद कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ने की राह पर है। शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 585 और नये मामले सामने आए है, जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 70790 तक पहुंच गया है। इसमें 64851 मरीज ठीक हो चुके है, जबकि 4166 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, 627 पॉजिटिव मरीज दूसरे प्रदेशों को चले गए है। कोरोना संक्रमित 1146 मरीजों की मौत अब तक राज्य में हो चुकी है। आज आठ और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जिसमें पिथौरागढ़ और बेस अस्पताल श्रीनगर में दो-दो, देहरादून मेडिकल कालेज चिकित्सालय, जौलीग्रांट अस्पताल डोईवाला, डा. सुशील तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी व मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल हल्द्वानी में एक-एक मरीज की मौत हुई है, जबकि 458 और मरीज आज ठीक हुए है। देहरादून में सबसे अधिक 210 लोग और कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा नैनीताल में 71, चमोली में 57, हरिद्वार में 43, पौड़ी में 38, पिथौरागढ़ में 34, टिहरी में 31, ऊधमसिंह नगर में 30, रुद्रप्रयाग में 28, अल्मोड़ा में 24, उत्तरकाशी में आठ, बागेर में छह और चंपावत में पांच व्यक्ति संक्रमित मिले है।