G-KBRGW2NTQN बेरोजगारी से राज्य के हाल बेहाल: किशोर – Devbhoomi Samvad

बेरोजगारी से राज्य के हाल बेहाल: किशोर

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा है कि बेरोजगारी के कारण राज्य की स्थिति अत्यन्त चिन्ताजनक हो गयी है। युवा खाली हाथ हैं और युवा पीढ़ी अवसादग्रस्त हो रही है। कोविड-19 ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है। उपाध्याय ने कहा कि लॉक डाउन के बाद उन्होंने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया है और उन्होंने पाया कि आज अगर प्रदेश के तीन प्रमुख समस्याओं के बात की जाय तो पहले नम्बर पर बेरोजगारी है उसके बाद दूसरे नम्बर पर बेरोजगारी है और फिर तीसरे नम्बर पर भी बेरोजगारी ही है। उपाध्याय ने कहा कि सेवायोजन कार्यालयों में 10 लाख से अधिक बेरोजगार पंजीकृत हैं, ओवर एज बेरोजगार उससे अधिक हैं, लगभग 70 फीसद उत्तराखंड की आबादी बेरोजगारी से ग्रस्त है, 6 लाख से अधिक प्रवासी युवा बिना काम घर में बैठे हैं, अवसाद के कारण 200 से अधिक युवा आत्महत्या कर चुके हैं और सरकार कुंभकर्णी नींद में है, यदि मनरेगा स्कीम न होती तो स्थिति भयावह होती। उपाध्याय ने कहा कि सरकार की रोजगार सम्बन्धी योजनायें हवा-हवाई हैं, धरातल पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *