G-KBRGW2NTQN पूर्वी-पश्चिमी बांगर को सड़क से जोड़ने के लिए अनशन पर बैठेंगे मोहित डिमरी – Devbhoomi Samvad

पूर्वी-पश्चिमी बांगर को सड़क से जोड़ने के लिए अनशन पर बैठेंगे मोहित डिमरी

 

रुद्रप्रयाग। पश्चिम बांगर और पूर्वी बांगर को आपस में सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी 13-14 दिसंबर को मयाली-रणधार-बधानी मोटरमार्ग के अंतिम छोर पर अनशन पर रहेंगे। उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि मयाली-रणधार-बधाणी मोटरमार्ग से छेनागाढ़-खोड़ मोटरमार्ग से जोड़ने की मांग पिछले दो दशक से अधिक समय से की जा रही है। शायद ही कोई मुख्यमंत्री हो, जिसने इस सड़क को बनाने का वादा जनता से न किया हो। राजनीतिक इच्छाशक्ति न होने से आज तक इस मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया है। लोक निर्माण विभाग का रट-रटाया जवाब होता है कि वन भूमि की स्वीकृति नहीं मिल रही है। जबकि यह मोटरमार्ग चारधाम यात्रा और पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। मोहित डिमरी ने कहा कि इस सड़क के बनने से गंगोत्री-यमुनोत्री की यात्रा के बाद केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्री मयाली-बधानी मोटरमार्ग से होकर छेनागाढ़ होते हुए सीधे गुप्तकाशी पहुँच सकते हैं। इससे यहां पर्यटन की संभावनायें बढ़ सकती हैं और स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकता है। साथ ही पूर्वी बांगर के ग्रामीणों को जखोली ब्लॉक पहुँचने में भी आसानी होगी। अभी यहां के लोगों को ब्लॉक मुख्यालय पहुँचने में पूरा एक दिन लग जाता है। उन्हें आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि चाहे पूर्वी बांगर हो या पश्चिमी बांगर, इस क्षेत्र की हमेशा उपेक्षा हुई है। यहां सड़कों की स्थिति बेहद दयनीय है। अब हमने निर्णय लिया है कि इस क्षेत्र के विकास के लिए आम जनता के सहयोग से व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *