G-KBRGW2NTQN उत्तराखंड को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराते वक्त कुंभ को ध्यान में रखना जरूरी : सीएम – Devbhoomi Samvad

उत्तराखंड को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराते वक्त कुंभ को ध्यान में रखना जरूरी : सीएम

देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि उत्तराखंड को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराते वक्त हरिद्वार में अगले साल होने वाले कुंभ को ध्यान में रखना जरूरी है। उन्होंने पीएम से कहा कि जनवरी से अप्रैल 2021 तक हरिद्वार में कुम्भ का आयोजन होना है। जिसमें भारी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस बल एवं हेल्थ वर्कर काम करेंगे। राज्य को वैक्सीन की उपलब्धता के लिए हरिद्वार कुंभ को भी ध्यान में रखना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए राज्य स्तर पर स्टेयरिंग कमेटी बनाई गई है। जिला स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है और इसकी लगातार बैठकें भी हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरी आशा और विास है कि बहुत जल्द ही हमारे विशेषज्ञ वैक्सीन बनाने में सफल होंगे। राज्य सरकार के स्तर पर इसके लिए जो प्राथमिकताएं तय करनी है, उसके लिए सुनियोजित तरीके से रणनीति बनाई जा रही है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोविड के प्रभावी नियंतण्रके संबंध में बैठक की। इस अवसर पर उन आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कोरोना को नियंत्रित करने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी , जहां कोविड के मामले तेजी से बढ़े हैं। इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंस के मायम से गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हषर्र्वान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश, डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार, सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *