कोरोना वैक्सीन सभी नागरिकों को मुफ्त मिले : कांग्रेस
देहरादून। उत्तराखण्ड में बेकाबू कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार के पास न तो कोई ठोस नीति है ना ही कोई कार्ययोजना इसीलिए आज प्रदेश में बारह सौ लोगों की कोरोना संक्रमित होने की वजह से जान चली गयी है। पचहत्तर हजार लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं। यह बात आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पार्टी नेता सूर्यकांत धस्माना ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना में शुरू से ही गैर जिम्मेदाराना रवैय्या अपनाया जिसके कारण राज्य के जो आठ पर्वतीय जिले ग्रीन जोन में थे वो भी संक्रमित हो गए। कोरोना जैसी महामारी में सरकार ने जनता को मुफ्त टैस्ट व मुफ्त इलाज की सुविधा भी उपलब्ध नहीं करवाई जिसके कारण लोगों को मोटी रकम दे कर निजी लैब्स में टेस्ट व निजी हस्पतालों में इलाज करवाना पड़ा। धस्माना ने कहा कि कोरोना के नाम पर राज्य व केंद्र सरकार ने खरबों रुपया सीएसआर व अन्य माध्यमों व दानदाताओं से एकत्रित किया लेकिन उसे कोरोना पीड़ितों की इलाज पर खर्च नहीं किया इसलिए जब भी कोविड19 की वैक्सीन आती है केंद्र व राज्य की सरकार देश की पूरी जनता के लिए उसे निशुल्क उपलब्ध करवाए।