G-KBRGW2NTQN सीएम ने किया सूर्यधार झील का लोकार्पण – Devbhoomi Samvad

सीएम ने किया सूर्यधार झील का लोकार्पण

डोईवाला। सीएम रावत ने डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी इलाके सूर्यधार के गडूल ग्राम सभा में झील का बटन दबाकर लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि झील के बनने से लगभग 18 गांवों के लोगों को सिंचाई व पेयजल का ग्रेविटी का पानी उपलब्ध होगा। वहीं अगले कई दशकों तक ये झील सिंचाई और पेयजल के लिए के काम आएगी। उन्होंने कहा कि इससे सूख चुके पानी के स्रेत रिचार्ज होंगे और नलकूपों को राहत मिलेगी। साथ ही नलकूपों पर खर्च होने वाली बिजली भी बचेगी। सीएम ने कहा कि सूर्यधार क्षेत्र को प्रकृति ने बहुत खूबसूरत बनाया है। जिसके चलते सरकार की तरफ से वर्ष में कम से कम तीन या चार दिन इस स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसकी शुरूवात मकर सक्रांति या बसंत पंचमी से की जाएगी। बता दें कि झील के बनने से ढाई गुना पानी लोगों तक पहुंच पाएगा। सिंचाई विभाग के एचओडी मुकेश मोहन ने कहा कि सूर्यधार झील बनने से 1280 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई और 3550 परिवारों को पेयजल मिल सकेगा।
साइंस कॉलेज बनाना सीएम का अगला ड्रीम प्रोजेक्ट : मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका अगला ड्रीम प्रोजेक्ट साइंस कॉलेज बनाना होगा। 35 हेक्टेयर भूमि पर बनने वाले इस कॉलेज पर करीब 400 करोड़ का खर्च आएगा। कहा कि उनकी इच्छा है कि उच्च और बेहतर शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को बाहर ना जाना पड़े। इसलिए इसी देवभूमि से वैज्ञानिक बनाए जाएंगे। जो पूरे देश और दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। कहा कि पिछले तीन वर्षो में एक रूपए में चार लाख लोगों को पेयजल कनेक्शन, अटल आयुष्मान योजना में देश के कुल 22 हजार से अधिक अस्पतालों में ईलाज और हर घर में बिजली देने का काम उनकी सरकार ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *