कोरोना मृत्यु दर कम करने के विशेष प्रयास हों: सीएम
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सभी जिलािकारियों को निर्देश दिये कि कोविड मृत्यु दर को कम करने के लिए विशेष प्रयास किये जाएं शनिवार को सचिवालय में से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोविड-19 की समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा कि कोविड के कारण जिन लोगों की मृत्यु हो रही है, किसी अन्य रोग से ग्रसित होने, देरी से अस्पताल में पहुंचने या अन्य किस कारण से हो रही है, इसका पूरा विश्लेषण किया जाय। किसी भी कोविड के मरीज को हायर सेंटर रेफर किया जाना है, तो इसमें बिलकुल भी विलंब न किया जाय। रिकवरी रेट बढ़ाने के लिए और प्रयासों की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जिलों में टे¨स्टग और तेजी से बढ़ाई जाय। आरटीपीसीआर टेस्ट पर विशेष यान दिया जाय। एन्टीजन टेस्ट में नेगेटिव पाये जाने पर यदि व्यक्ति सिम्पटोमैटिक है, तो उनका शत प्रतिशत आरटीपीसीआर हो। यह सुनिश्चित किया जाय कि सैंपल लेने के बाद शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे के अन्दर व पर्वतीय क्षेत्र में 48 घण्टे के अन्दर लोगों को कोविड की रिपोर्ट मिल जाय। रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ एवं देहरादून को पोजिटिविटी को नियंत्रित करने के लिए और अधिक प्रयास करने होंगे। मास्क न लगाने पर जिन लोगों के चालान किये जा रहे हैं, उनको मास्क जरूर उपलब्ध हो। हमारा उद्देश्य कोविड से लोगों को बचाना है, न कि चालान कर राजस्व वसूलना। बिना मास्क दिये चालान करने वालों पर सख्त कारवाई की जायेगी। बैठक में सचिव शैलेश बगोली, एसए मुरूगेशन, डॉ.पंकज पांडेय, मेलािकारी दीपक रावत, आईजी अभिनव कुमार, संजय गुंज्याल, डीआईजी अरूण मोहन जोशी, अपर सचिव श्री युगल किशोर पंत, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. अमिता उप्रेती, वीडियो कांफ्रेंस के मायम से सभी जिलािकारी, एसएसपी एवं सीएमओ उपस्थित थे।