राज्य में कोरोना संक्रमण के 455 नये मरीज, 9 की मौत
देहरादून। सोमवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 455 और नये मामले सामने आए है, जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 74795 तक पहुंच गया है। इसमें 67827 मरीज ठीक हो चुके है, जबकि 5059 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। कोरोना संक्रमित 1231 मरीजों की मौत अब तक राज्य में हो चुकी है। आज नौ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जिसमें महंत इन्द्रेश अस्पताल देहरादून में चार और एम्स ऋ षिकेश, मैक्स अस्पताल देहरादून, नीलकंठ अस्पताल नैनीताल, टिहरी व चमोली में एक- एक मरीज की मौत हुई है। वहीं, 352 और मरीज आज ठीक हुए है।
आज देहरादून में सबसे अधिक 185 लोग और कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसके अलावा नैनीताल में 57, पिथौरागढ़ में 49, ऊधमसिंह नगर व अल्मोड़ा में 24-24, हरिद्वार में 23, पौड़ी में 19, चमोली में 17, टिहरी में 14, बागेर में 13, चंपावत व उत्तरकाशी में 11-11 और रुद्रप्रयाग में आठ संक्रमित मिले है।
वहीं, 352 कोरोना संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में ठीक हुए है। देहरादून में सबसे अधिक 168 संक्रमित मरीज ठीक हुए। इसके अलावा नैनीताल में 74, चमोली में 54, रुद्रप्रयाग में 33, पौड़ी में 11, अल्मोड़ा में सात, हरिद्वार में तीन और बागेर व उत्तरकाशी में एक-एक मरीज ठीक हुए।