क्वालगाव में 45 से अधिक ग्रामीण फूड पॉयजनिंग के हुए शिकार
बड़कोट। तहसील क्षेत्रान्तर्गत ग्राम क्वालगाव में देवपूजा के दौरान हुए भोज में फूड पॉयजनिंग का मामला सामने आया है , फूड पॉयजनिंग से 45 से अधिक ग्रामीण बीमार हो गए है जिसमे 40 का उपचार सी एच सी बड़कोट और नौगाँव में चल रहा है। जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी राजस्व टीम व स्वास्थ्य कर्मियों के बीच गाव में पहुँच गए थे, स्तिथि नाजुक देख इमूलेन्स व निजी वाहनों की मदद से बड़कोट सामुदायिक चिकित्सा केंद्र व नौगाँव में भर्ती करवाया गया।
बताते चले कि ग्राम सभा क्वालगाव मे गाँव की सामूहिक थाती पूजा का आयोजन चल रहा था , पूजा समाप्त होने के बाद सामूहिक भोजन हुआ जिसको खाने के बाद गाँव के अधिकत्तर ग्रामीण महिला,बच्चे व पुरूष फूड पॉयजनिंग से बीमार हो गए । उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम क्वालगाव में देवपूजा के दौरान फूड पॉयजनिंग का मामला जैसे ही संज्ञान में आया पूरी टीम के साथ मौके पर पहुँच गए , बीमार हुए ग्रामीणों का उपचार जारी है , एक चिकित्सको की टीम गाव में इलाज करने में लगी है और गंभीर 40 ग्रामीणों को बड़कोट और नौगाँव अस्पताल में उपचार चल रहा है। फूड पॉयजनिंग की जानकारी लगते ही बीमार ग्रामीणों को बड़कोट लाया गया वैसे ही चिकित्सको की टीम उपचार में जुट गई थी , सभी खतरे से बाहर है।