G-KBRGW2NTQN जिला योजना का 40 फीसद बजट स्वरोजगार के लिए खर्च हो रहा: सीएम – Devbhoomi Samvad

जिला योजना का 40 फीसद बजट स्वरोजगार के लिए खर्च हो रहा: सीएम

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दावा किया कि जिला योजना का 40 प्रतिशत बजट स्वरोजगार के लिए खर्च किया जा रहा है। सीएम ने मंगलवार को सचिवालय में यू़एऩडी़पी तथा एवं सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवन्रेस, नियोजन विभाग के सहयोग से तैयार सस्टनेबल डेवलपमेंट गोल्स (एसडीजी) की मॉनीटरिंग के लिए तैयार डैश बोर्ड का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि 2030 तक सतत विकास का जो लक्ष्य रखा गया है, इसके लिए और तेजी से प्रयासों की आवश्यकता है। इस दिशा में कुछ क्षेत्रों में अच्छा कार्य हुआ है। राज्य में कुपोषण से मुक्ति के लिए चलाये गये अभियान, अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना, जल संचय, संरक्षण तथा नदियों के पुनर्जीवीकरण की दिशा में भी अनेक प्रयास किये गये हैं। लोगों को स्वच्छ एवं उच्च गुणवत्तायुक्त पेयजल उपलब कराने के लिए अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र एक रूपये में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में भी जल्द ही पानी का कनेक्शन सस्ती दरों पर दिया जायेगा। इन सभी प्रयासों के आने वाले समय में बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे। उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग करने की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं। भारत नेट-2 से नेटवìकग और कनेक्टिविटी बढ़ेगी, इसका भी लोगों की आजीविका पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्यों के आधार पर जो भी योजनाएं बनाई गई हैं, उनको पूरा करने के लिए नियमित मॉनिटरिंग भी की जाय। विजन 2030 राज्य के भविष्य व आर्थिक विकास की रूपरेखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *