पौड़ी जिले में 13 हजार राशन कार्ड फर्जी
पौड़ी। पौड़ी जनपद में जांच के बाद लगभग 13 हजार राशन कार्ड फर्जी पाए गए हैं। इन राशन कार्ड धारकों ने अभी तक सत्यापन के लिए अपने वांछित दस्तावेज जिला पूर्ति कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराए हैं। अब इन काडोर्ं को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जनपद पौड़ी में राशन काडरे को ऑन लाइन किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। जपनद में एक लाख 70 हजार राशनकार्ड धारक हैं। कई उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने एक से अधिक स्थानों पर अपने राशन कार्ड बनाए हुए हैं। ऐसे में अब काडरें को आधार कार्ड के साथ लिंक करने के बाद डुप्लिकेसी सामने आ रही है। विभाग ने राशन कार्ड के डाटा को ऑन लाइन किए जाने के लिए कार्डधारकों से पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाजा पासबुक सहित कुछ अन्य दस्तावेज मांगे थे। इन दस्तावेजों को पूर्ति विभाग के कार्यालय में जमा करने के लिए विभाग की ओर से कई बार तिथियां भी बढ़ाई गई, बावजूद इसके अभी तक करीब 13 हजार कार्डधारकों ने उक्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए हैं। डीएसओ केएस कोहली ने बताया कि दस्तावेज उपलब्ध न कराने वाले कार्ड धारकों के कार्ड निरस्त किए जा रहे हैं। इन उपभोक्ताओं को राशन कार्ड बनाने के लिए 31 दिसंबर तक नए सिरे आवश्यक दस्तावेज अपने गांव, क्षेत्र के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता के माध्यम से पूर्ति निरीक्षक कार्यालय को उपलब्ध कराने होंगे।