परिवहन निगम के अस्थाई कर्मचारियों की पगार बढ़ी
देहरादून। परिवहन निगम में दैनिक वेतनभोगी व रोडवेज कार्यशाला में जाब वर्क करने वाले कर्मचारियों के वेतन में 200 रुपये की वृद्धि की गई है। बृहस्पतिवार को उनकी न्यूनतम मजदूरी में शामिल डीए में वृद्धि करने का आदेश जारी किया गया। निगम महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने आदेश जारी करते हुए एक जून से भुगतान करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। वित्तीय परेशानी होने के बावजूद प्रबंधन ने यह कदम उठाया है। परिवहन निगम में दैनिक वेतनभोगी तथा रोडवेज कार्यशाला में जॉब वर्क के आधार पर काम करने वालों को इसका लाभ मिलेगा। एक जून से प्रभावी वेतन वृद्धि में दैनिक वेतन भोगी परिचालक अर्धकुशल श्रेणी के महंगाई भत्ते को 200 रुपये बढ़ाते हुए 460 रुपये किया गया है। अब उन्हें 9384 रुपये प्राप्त होंगे। इसी तरह दैनिक वेतन भोगी अंशकालिक और कुशल को महंगाई भत्ते को 200 रुपये बढ़ाते हुए 460 रुपये किया गया है। इसके साथ उन्हें 8791 रुपये प्राप्त होंगे। कार्यशाला में जॉब वर्क पर काम करने वाले अर्धकुशल के महंगाई भत्ते को 200 रुपये बढ़ाते हुए 460 रुपये किया गया। इसके बाद उन्हें 9384 रुपए मिलेंगे। कुशल श्रमिकों के महंगाई भत्ते को 200 रुपये बढ़ाते हुए 460 रुपये किया गया। इससे उन्हें अब 9978 रुपये का भुगतान किया जाएगा।