कार्मिकों की मुफ्त उपचार योजना शुरू, एक जनवरी से मिलेगा लाभ
देहरादून। सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए नये साल में एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। अटल आयुष्मान योजना की तर्ज पर उन्हें अनलिमिटेड मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का लाभ एक जनवरी से मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए दिसंबर से उनके वेतन व पेंशन से तय अंशदान कटना शुरू हो जाएगा। उत्तराखंड इस तरह की योजना चलाने वाला पहला राज्य है। अनलिमिटेड स्वास्थ्य सुविधा की इस योजना की घोषणा कर्मचारियों के लिए पिछले वर्ष सीएम ने की थी। प्रदेश भर से भी 23 लाख परिवारों को पांच लाख तक की मुफ्त उपचार योजना के लिए अटल आयुष्मान योजना शुरू करने के बाद कार्मिकों ने उपचार की सीमा बढ़ाने की जरूरत बतायी थी तो सरकार ने कर्मचारियों के आग्रह को स्वीकार करते हुए उन्हें अनलिमिटेड स्वास्थ्य सुविधा की योजना देने का ऐलान किया था। इस योजना में कर्मचारियों को अंशदान देना होगा। अंशदान की कटौती उनके दिसंबर माह के वेतन से शुरू कर दी जाएगी। योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स के गोल्डन कार्ड भी बनने शुरू हो गए हैं।