G-KBRGW2NTQN सीएम रेलवे की संस्थाओं की समस्याओं को सुना – Devbhoomi Samvad

सीएम रेलवे की संस्थाओं की समस्याओं को सुना

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण में निर्धारित समय पर पूर्ण करने पर जोर दिया है। उन्होंने समीक्षा में कार्यदायी संस्थाओं की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये। रेलवे के अफसरों ने समीक्षा बैठक में जानकारी दी है कि चारधामों को रेलवे से जोड़ने के लिए लगभग 327 किलोमीटर की कुल लम्बाई की 4 रेलवे लाईन अलाईनमेंट पर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने इसके लिये रेल विकास निगम के अधिकारियों के साथ ही रेलवे लाइन निर्माण के लिए विभिन्न पैकेजों में कार्य करने वाली कार्यदायी संस्थाओं की समस्याओं के त्वरित समाधान पर ध्यान देने को कहा। गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में शासन के उच्चाधिकारियों, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलाधिकारी उनके क्षेत्र में संचालित परियोजना के कार्यों में आने वाली समस्याओं के निराकरण करें।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के साथ ही चारधाम सड़क परियोजना राज्य के लिये महत्वपूर्ण योजना है। चार धाम यात्रा के साथ ही पर्यटन को इससे बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के विभिन्न पैकेजों पर कार्य करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों की भी समस्यायें सुनी तथा उनके निराकरण के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन समस्याओं का समाधान जिलाधिकारियों के स्तर पर नहीं हो पा रहा हो उसके लिये शासन स्तर पर शीघ्रता से कार्यवाही की जाय। मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण सामग्री की आपूर्ति में हो रही कठिनाई के अविलम्ब निराकरण के भी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्थाओं से अपेक्षा की कि वे अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने की व्यवस्था करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *