राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 426 नये मामले, अब तक 1285 की हो चुकी है मौत
देहरादून। रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 426 और नये मामले सामने आए है, जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 77997 तक पहुंच गया है। इसमें 70634 मरीज ठीक हो चुके है, जबकि 5223 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, 855 पॉजिटिव मरीज दूसरे प्रदेशों को चले गए है। कोरोना संक्रमित 1285 मरीजों की मौत अब तक राज्य में हो चुकी है। आज चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जिसमें बेस अस्पताल श्रीनगर में दो और देहरादून मेडिकल कालेज चिकित्सालय व डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। वहीं, 346 और मरीज आज ठीक हुए है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज हरिद्वार में 59, नैनीताल में 40, पौड़ी में 28, पिथौरागढ़ में 28, ऊधमसिंह नगर में 20, चमोली में 19, टिहरी में 16, रुद्रप्रयाग में 13, अल्मोड़ा, बागेर व उत्तरकाशी में 9-9 और चंपावत में तीन लोग संक्रमित मिले है। वहीं, 346 कोरोना संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में ठीक हुए है। देहरादून में सबसे अधिक 142 संक्रमित मरीज ठीक हुए, जबकि ऊधमसिंह नगर में 118, बागेर में 29, नैनीताल में 21, रुद्रप्रयाग में 14, चमोली में नौ, उत्तरकाशी में छह, अल्मोड़ा व टिहरी में तीन-तीन और हरिद्वार में एक संक्रमित मरीज ठीक हुआ है।