उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना ध्येय : त्रिवेंद्र
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड को देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य के तौर पर स्थापित करना उनका ध्येय है और वह चाहते हैं कि जिन लोगों को जो जिम्मेदारियों सौंपी गई है वह अपनी जिम्मेंदारियों पर पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह रावत ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत गांवों को सड़क से जोड़ने से सम्बन्धित योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्तराखंड अव्वल स्थान पर है और यह कार्य निरंतर जारी है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने गांवों से सड़क से जोड़ने के कार्य को प्राथमिकता दी और इसी का परिणाम रहा कि उत्तराखंड को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत सबसे ज्यादा सड़क निर्माण के लिए देश में प्रथम स्थान पर है । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक तय लक्ष्य से अधिक किलोमीटर की सड़कें बनाने का रिकार्ड हासिल हो चुका है और इसके लिए पूर्व कें बकायदा केंद्र सरकार राजय को सम्मानित भी कर चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण के कार्य तेजी से हो रहे हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 250 की आबादी के मानकों को घटाकर 100 की आबादी करने की सिफारिश भी की गई थी जिसे केंद्र ने मान लिया था और सड़कों के आकस्मिक अनुरक्षण के अन्तर्गत भी धनराशि का प्राविधान किए जाने पर के लिए भी कहा गया था।