राज्य में 490 और नये कोरोना मरीज मिले
देहरादून। रविवार को कोरोना संक्रमण के 490 और नये मामले सामने आए है। जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 82429 तक पहुंच गया है। जिसमें 73818 मरीज ठीक हो चुके है। जबकि 6293 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, 963 पॉजिटिव मरीज दूसरे प्रदेशों को चले गए है। कोरोना संक्रमित 1355 मरीजों की मौत अब तक राज्य में हो चुकी है। आज चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जिसमें देहरादून मेडिकल कालेज में दो और मैक्स अस्पताल देहरादून और एम्स ऋषिकेश में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। वहीं, 396 और मरीज आज ठीक हुए है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज देहरादून में सबसे अधिक 202 कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसके अलावा नैनीताल में 79, उधमसिंह नगर में 50, हरिद्वार में 46, पिथौरागढ़ में 25, चमोली में 24, पौड़ी में 23, टिहरी में 14, उत्तरकाशी में 11, रूद्रप्रयाग में नौ, चंपावत में छह और अल्मोड़ा में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। वहीं, 396 कोरोना संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में ठीक हुए है। जिसमें देहरादून में सबसे अधिक 264 संक्रमित मिले है। चंपावत में 54, उधमसिंह नगर में 25, उत्तरकाशी में 17, नैनीताल में 15, बागेर में 12, अल्मोड़ा में छह व चमोली में तीन संक्रमित व्यक्ति ठीक हुए है।