तैला में आयोजित रामलीला राजतिलक के साथ सम्पन्न
जखोली। विकासखंड जखोली मुख्यालय की ग्राम पंचायत तैला सिलगढ़ में आयोजित रामलीला मंचन का मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के राजतिलक के साथ ही समापन किया गया है। समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने गांव में धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन के लिए युवक मंगल दल व महिला मंगल दल को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आपसी सौहार्द के साथ साथ पौराणिक संस्कृति का विकास होता है। उन्होंने युवा पीढ़ी से क्षेत्रीय विकास के लिए एकजुट होकर सहयोग की भावना से कार्य करने का आह्वान किया है। दस दिवसीय रामलीला मंचन के अन्तिम दिन भगवान श्रीराम लंकापति रावण पर विजय प्राप्त कर लक्ष्मण,सीता और हनुमान सहित अयोध्या नगरी लौटने का भव्य मंचन दिखाया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सिलगढ़ विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश बहुगुणा, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी,कनिष्ठ उप प्रमुख कवीन्द्र सिंधवाल,क्षेपंस आशीष नेगी, क्षेपंस अजय पुण्डीर, पूर्व प्रधान मेहरमान सिंह नेगी, रामलीला समिति के निर्देशक दलवीर राणा, दीपक रावत, रामलीला समिति अध्यक्ष दिनेश पंवार,पूर्व प्रधान उम्मेद सिंह पंवार, प्रधान वीना देवी, ममंद अध्यक्ष अनुसूइया देवी आदि ने दूर दराज से आये लोगों का आभार व्यक्त किया है।