सरकारी अनुदान खत्म करने के प्रस्ताव नामंज़ूर
देहरादून। मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के अशासकीय स्कूलों को सरकारी अनुदान खत्म करने के प्रस्ताव को नामंज़ूर कर दिया है। शिक्षा सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को नामंज़ूर कर दिया है। उन्होंने बताया कि राज्य के 65 अशासकीय स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव की फ़ाइल चल रही थी। शासन सूत्रों के मुताबिक ये फैसला मौजूदा सरकार का नहीं था। पिछली हरीश रावत सरकार ने जाते-जाते ये फैसला कर फ़ाइल चलाई थी। इसके बाद इस सरकार में ये फ़ाइल दबी रही। बाद में इस पर विचार शुरू हुआ। इसकी जानकारी बाहर आने के बाद से ही अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों-कर्मचारियों में आए दिन धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। हरीश सरकार ने उन स्कूलों को बंद करने का फैसला मुख्य रूप से किया था, जहां बच्चे बहुत कम थे। इसके साथ ही स्कूलों को अनुदान बंद करने के कई मानकों को बहुत शिथिल कर दिया था।