युवाओं को सैना भर्ती में जाने को लगाई 10 बसें
पुरोला। विगत 3 माह से सेवानिवृत्त सैनिक राजेश सेमवाल के निशुल्क सैना में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को कोटद्वार में आयोजित भर्ती कैम्प के लिए शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने युवाओ के लिए अपनी ओर से निशुल्क बसों की व्यवस्था कर हरीझंडी दिखाकर कोटद्वार के लिए रवाना किया।
तीन माह पूर्व क्षेत्र के राजेश सेमवाल सैना से सेवानिवृत्त हो कर घर लौटे तो उन्होंने अपने क्षेत्र के युवाओं को भारतीय सैना में भर्ती कर देश सेवा के लिए तैयार करने के संकल्प के साथ निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र की सुरुवात करते हुए पुरोला,मोरी व नौगांव क्षेत्र के दर्जनों गांवों के 150 से अधिक युवाओ को प्रशिक्षण दिया।नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने प्रशिक्षण केंद्र के युवाओं के साथ साथ क्षेत्र के अन्य युवाओं सहित 350 से अधिक युवाओ को निशुल्क बस सेवा देते हुए कोटद्वार में आयोजित सैना भर्ती कैम्प के लिए हरीझंडी देकर 10 बसों को रवाना किया। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत सैनिक राजेश सेमवाल के इस निस्वार्थ योगदान से क्षेत्र के युवाओं को नशामुक्त रखते हुए शारीरिक,मानसिाक रूप से मजबूती मिलेगी व कई युवा देश सेवा के लिए तैयार होकर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।