टनकपुर पहुंचने पर किशोर उपाध्याय का जोरदार स्वागत
टनकपुर। कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष किशोर उपाध्याय वनाधिकार पर हक हकूक की बात करने के लिए इन दिनों कुमाऊं दौरे पर हैं। दौरे पर चम्पावत जिले के आंगन टनकपुर पहुंचने पर दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से रुबरु होते किशोर उपाध्याय ने वनाधिकार पर अपने नौ दिवसीय दौरे के उद्देश्य को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य गठन के 20 साल बीत जाने के बावजूद भी प्रदेश की आवाम वनाधिकार कानून का हक नहीं ले पाई है। जबकि 2006 में ही वनाधिकार कानून को लागू कर जंगल में रहने वाले लोगों के हक हकूक को तय किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 72 प्रतिशत आबादी को वनाधिकार कानून में मिले अधिकारों से अब तक वंचित रखा गया है। इसलिए वह वनाधिकार कांग्रेस के बैनर तले सूबे के नौ दिवसीय कुमाऊं दौरे पर निकले हैं। उन्होंने कहा कि बिजली पानी पर उत्तराखण्ड की जनता का हक है जिसके तहत सरकार उन्हें बिजली पानी मुफ्त मुहैया कराए। हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले, गैस सिलेंडर की मुफ्त सुविधा हो, एक यूनिट मकान बनाने के लिए लकड़ी, रेता बजरी उत्तराखंड की जनता को मुफ्त में मुहैय्या हो, जड़ी-बूटी पर स्थानीय जनता का हक हो, जंगली जानवर से जनहानि होने पर 25 लाख की आर्थिक सहायता सहित परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिले।