G-KBRGW2NTQN बीस दिन गुजरने के बाद भी नहीं हो पाया क्षतिग्रस्त सुरंग का ट्रीटमेंट – Devbhoomi Samvad

बीस दिन गुजरने के बाद भी नहीं हो पाया क्षतिग्रस्त सुरंग का ट्रीटमेंट

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग संगम बाजार के निकट सुरंग का ट्रीटमेंट बीस दिन बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। सुरंग का ट्रीटमेंट न होने के कारण स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुरंग से आवाजाही बंद होने के कारण जनता को बाईपास से कई किमी का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। प्रशासन व पुलिस की ओर से एनएच को शीघ्र सुरंग का ट्रीटमेंट करने के लिये कहा गया है, लेकिन एनएच ने अभी तक सुरंग के क्षतिग्रस्त हिस्से का ट्रीटमेंट शुरू नहीं किया है। दरअसल, केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग संगम बाजार के निकट 60 मीटर लंबी सुरंग क्षतिग्रस्त हो गई थी। सुरंग के ऊपरी हिस्से से पत्थर गिर रहे थे और दुर्घटना का खतरा बना हुआ था। दुर्घटना के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुये लगभग बीस दिन पूर्व एनएच विभाग ने सुरंग से आवाजाही बंद की थी और क्षतिग्रस्त हिस्से को तोड़ दिया था, लेकिन बीस दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक सुरंग के क्षतिग्रस्त हिस्से का ट्रीटमेंट शुरू नहीं हो पाया है। सुरंग के भीतर मलबे के ढ़ेर लगे हुये हैं।
दुपहिया वाहन चालक क्षतिग्रस्त सुरंग के भीतर से ही जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। जिस कारण कभी भी दुपहिया वाहन चालकों के साथ कोई बड़ा हादसा हो सकता है। क्षतिग्रस्त सुरंग का ट्रीटमेंट शुरू न होने के कारण स्थानीय जनता को कई किमी का अतिरिक्त सफर बाईपास से तय करना पड़ रहा है। एनएच ने सात दिसम्बर से सुरंग पर निर्माण कार्य शुरू करने के लिये कहा था, लेकिन लंबा समय व्यक्ति होने के बादजूद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में परेशानियां बढ़ गई हैं। पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि सुरंग का ट्रीटमेंट न होने से ट्रैफिक संचालन में भी दिक्कतें हो रही हैं। एनएच को समस्या से अवगत करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *