दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने किया हरकी पैडी पर गंगा पूजन
हरिद्वार। हरकी पैड़ी ब्रrाकुंड पर आम आदमी पार्टी के उप मुख्यमंत्री ने गंगा माता की आरती की और गंगा मां से आशीर्वाद लिया। आने वाले चुनाव में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बने ऐसी मां गंगा से प्रार्थना की। हरकी पैड़ ब्रrाकुंड पहुंचने पर गंगा सभा के पदाधिकारियो के अलावा अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया। आम आदमी पार्टी के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हरकी पैड़ी पर कहा कि धर्म नगरी की आज की स्थिति देखने में लगता है कि यहां कि जो सरकार है सिर्फ कुर्सी के लिए ही बैठी है। उत्तराखंड देवभूमि बहुत सुंदर जगह है यहां पर पूरे देश भर के श्रद्धालु आते हैं और देवभूमि नगरी का आनंद लेते हैं जिस तरीके का विकास कार्य होना चाहिए था वो कहीं नजर नहीं आ रहा है। हरिद्वार इतना सुंदर शहर हैं जो की मां गंगा के किनारे बसा हुआ है। लेकिन यहां के नेताओं ने हमारी पॉलिटिक्स पार्टी ने या तो कुर्सी बचाने के लिए या कुर्सी पाने के लिए एक जमीन बना दिया है। कहा कि हमने मां गंगा से यही प्रार्थना की है कि यहां आम आदमी पार्टी की सरकार बने और जो शहीदों के सपने शहीदों के सम्मान में और जो देव भूमि का अस्तित्व है वो कायम हो। यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसे यहां के निवासियों और पूरे देश के लिए यहां से एक ऊ र्जा निकले
सिसोदिया से जब उत्तराखंड हरिद्वार के चुनाव के लिए पूछा गया तो उन्होंने इस पर कहा कि आम आदमी पार्टी ऐलान कर चुकी है आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी मां गंगा के आशीर्वाद से विनती की है ओर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लडेगी। इस अवसर पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, सिद्धार्थ चक्रपाणी, आशीष मारवाडी, के अलावा आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी, अनिल सती, पवन धीमान, अजरुन सिह, शाहिद, मयंक शर्मा, मेहर सैनी, नवीन कौशिक, एडवोकट सचिन बेदी, पुलकित गोयल, शिशुपाल नेगी सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।