G-KBRGW2NTQN दूसरे दिन रुद्रप्रयाग के 676 युवाओं ने पार की दौड़ की बाधा – Devbhoomi Samvad

दूसरे दिन रुद्रप्रयाग के 676 युवाओं ने पार की दौड़ की बाधा

कोटद्वार। देश सेवा के जोश से भरे युवा कड़ाके ठंड में 1600 मीटर की दौड़ में पसीना बहा कर आगे की बाधाओं को पार कर रहे है। सोमवार को जनपद रूद्रप्रयाग के 676 युवां दौड़ में सफल हुए है। गत् दिवस उत्तकाशी के 522 युवा ही दौड की बाधा पार कर पाये थे। थल सेना में भर्ती होने को रूद्रप्रयाग से कोटद्वार पहुंचे युवाओं में भर्ती होने को लेकर खासा जोश देखा गया। उत्तराखंड के जनपद पौड़ी के कोटद्वार सोमवार को सेना भर्ती रैली के दूसरे दिन यहां विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में सेना भर्ती रैली रूद्रप्रयाग के युवाओं पूरा दम-खम देखा गया। रूद्रप्रयाग व उत्तरकाशी से कुल पंजीकृत 3589 युवा में से 3056 युवाओं ने भर्ती रैली में दौड़ लगायी। जिसमें से 676 युवां दौड़ में सफल हुए। यहां सुबह पांच बजे ही युवा भर्ती स्थल पहुंचे। कोविड की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लाने वाले अभ्यर्थियों को ही भर्ती मैदान में प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम के अनुसार सुबह पांच बजे से सैन्य जवानों ने काशीरामपुर तल्ला स्थित मैदान में रैली में शामिल युवाओं को एकत्र करना शुरू किया। तब अलग-अलग ग्रुप में उन्हें भर्ती मैदान की तरफ भेजा गया। सेना के भर्ती निदेशक कर्नल विनीत वाजपेयी ने जानकारी दी कि भर्ती के लिए प्रदेशभर से 46000 युवाओं ने आवेदन किया है। भर्ती में बिना कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट के किसी भी युवा को भर्ती मैदान में प्रवेश नहीं दिया गया। बताया कि सोमवार को रूद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिले से करीब 3589 आवेदन मिले हैं। रैली में 3056 युवा शामिल हुए और 676 ने दौड़ की बाधा पूरी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *