उत्तराखंड में मिले कोरोना संक्रमण के 436 नए मामले
देहरादून। उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 436 नए मामले मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों को आंकड़ा बढ़कर 88 हजार पार यानी 88376 तक पहुंच गया है। हालांकि कुल संक्रमितों में से अब तक 80467 (91.05 प्रतिशत) लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 5331 है। वहीं 1120 संक्रमित मरीज दूसरे राज्यों को भी माइग्रेट कर चुके हैं।
कोरोना संक्रमित 1458 मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है। आज भी 11 और संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। हल्द्वानी मेडिकल कालेज में चार, जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में दो और एम्स ऋषिकेश, सिनर्जी अस्पताल, कैलाश अस्पताल, मेडिसिटी अस्पताल रुद्रपुर व प्रयास अस्पताल खटीमा (यूएसनगर) में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इतना जरूर कि संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर भी प्रदेश में बेहतर है। आज भी विभिन्न जिलों से 579 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। देहरादून में सबसे अधिक 143 और लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। नैनीताल में भी 103 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। इसके अलावा हरिद्वार में 61, अल्मोड़ा में 38, पिथौरागढ़ में 31, पौड़ी में 17, ऊधमसिंहनगर व चंपावत में 12-12, उत्तरकाशी में आठ, टिहरी में सात और रुद्रप्रयाग व चमोली में दो-दो लोग संक्रमित मिले हैं।