सदन अनिश्चितकाल के ळिए स्थगित, चार दिन में 19 घंटे हुआ काम
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का 4 दिवसीय शीतकालीन सत्र आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया है कि चार दिवसीय विधानसभा सत्र के दौरान 19 घंटे 10 मिनट तक काम हुआ। विधानसभाध्यक्ष ने अपने सभाकक्ष में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 21 दिसम्बर से आहूत हुए शीतकालीन सत्र कोरोना महामारी जैसी अपरिहार्य परिस्थितियों में भी शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। सदन के भीतर अधिकांश कार्यवाही हास-परिहास के माध्यम से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष एवं पक्ष के सभी सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्र के दौरान 21वीं बार ऐसा हुआ कि सदन के भीतर प्रश्नकाल में सदस्यों द्वारा पूछे गये सभी तारांकित प्रश्न निश्चित समायावधि (01 घण्टा 20 मिनट) में उत्तरित हुए।
इस बार विपक्ष की मांग पर सदन को एक दिन के लिए बढाया गया। 21 दिसम्बर को सत्र के प्रथम दिन विधानसभा में योग कार्यक्रम श्रृंखला का आयोजन किया गया। सत्र के प्रथम दिवस पर नेता सदन वचरुवली सदन की कार्यवाही से जुड़े। कोराना पॉजीटिव होने के बावजूद उनका सदन की कार्यवाही में जुड़ने का जज्बा संसदीय लोकतंत्र के प्रति उनकी आस्था को दर्शाता है और कोरोना से लड़ाई से प्रदेशवासियों को बल प्रदान करता है। स्पीकर ने कहा कि उनके सदन से जुड़ने के लिए वे नेता सदन को साधूवाद देते हैं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने नव वषर्, क्रिसमस, अटल विहारी वाजपेयी के जन्मदिवस की अग्रिम बधाई व शुभकामनायें दी।