कांग्रेसियों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला
देहरादून । विगत दिनों हरिद्वार में मासूम बिटिया के साथ हुयी दरिंदगी व हत्या के मामले में कांग्रेस के प्रदेश व्यापी प्रदर्शन व पुतला दहन कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करने के साथ ही मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने शहर के बल्लीवाला चौक में त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री जो राज्य के गृह मंत्री भी हैं का पुतला दहन किया। इस अवसर पर प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मोदी सरकार, त्रिवेंद्र सरकार व भाजपा पर आरोप लगाया कि मोदी त्रिवेंद्र राज में ना तो बेटियों की अस्मत सुरक्षित है और ना ही बेटियों की जान सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आयी है तब से जिन-जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं वहां महिलाओं पर हिंसा के मामले बेतहाशा बढ़े हैं व बड़ी संख्या में महिलाओं के खिलाफ हिंसा करने वालों को सत्ताधारियों का संकरक्षण प्राप्त है ।
श्री धस्माना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चाहे स्वामी चिन्मयानंद का मामला हो या कुलदीप सिंह सेंगर का या हरदोई में मनीषा कांड हो सब में भाजापा नेताओ का संकरक्षण अपराधियों को रहा है और सरकार के दबाव में पुलिस मूक दर्शक की भूमिका में रही। उत्तराखंड में जब से बीजीपी की त्रिवेंद्र सरकार सत्ता में आई है तब से चाहे उत्तरकाशी में नाबालिग लड़की के साथ रेप व हत्या का मामला हो या पौड़ी में जवान युवती को जिंदा जलाने का मामला हो या बीजेपी के संघठन महामंत्री संजय कुमार द्वारा युवती का यौन शोषण का मामला हो या अब बीजेपी विधायक महेश नेगी पर एक महिला द्वारा लगाया गया आरोप हो यह साबित करता है कि त्रिवेंद्र-मोदी राज में न तो महिला की अस्मत सुरक्षित है ना ही महिला की जान।