G-KBRGW2NTQN उत्तराखण्ड के 8.27 लाख परिवारों के खातों में आयी 165 करोड़ – Devbhoomi Samvad

उत्तराखण्ड के 8.27 लाख परिवारों के खातों में आयी 165 करोड़

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तराखण्ड के 8 लाख 27 हजार किसान परिवारों के खातों में दी गई 165 करोड़ की धनराशि का आनलाइन ट्रांसफर किया। वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर किसान सम्मान निधि का आनलाइन ट्रांसफर कर रहे थे। मोदी ने कहा कि कुछ लोग किसान को भ्रमित कर रहे हैं। आज देश के 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ की धनराशि हस्तांतरित की गई, जिसमें उत्तराखण्ड के 8.27 लाख किसान परिवार भी शामिल हैं। इनको 165 करोड़ की धनराशि ट्रांसफर की गयी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने विभिन्न राज्यों के किसानों से बातचीत कर पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने नये कृषि कानून से किसानों को होने वाले फायदों के बारे में उनसे जानकारी ली।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वचरुअल माध्यम से जनता को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों के जीवन में खुशी हम सभी के जीवन में खुशी बढ़ा देती है। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र के प्रति अपने कमोर्ं को पूरी निष्ठा से निभाने में समर्पित किया। सुशासन को भारत के राजनीतिक एवं सामाजिक विमर्श का हिस्सा बनाया। गांव और गरीब के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वर्णिम चतुभरुज योजना, अन्त्योदय अन्न योजना, सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से उन्होंने राष्ट्र जीवन में सार्थक बदलाव लाने वाले अनेक कदम उठाये। आज नये कृषि सुधारों को सरकार ने जमीन पर उतारा है, उनके सूत्रधार अटल बिहार बाजपेयी थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम सम्मान किसान निधि योजना जब से शुरू हुई है तब से 01 लाख 10 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि किसानों के खातों में पहुंच चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *