G-KBRGW2NTQN महाकुंभ के लिए करीब एक हजार पुलिसकर्मी हरिद्वार पहुंचे – Devbhoomi Samvad

महाकुंभ के लिए करीब एक हजार पुलिसकर्मी हरिद्वार पहुंचे

हरिद्वार। कुंभ की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। सुरक्षा की दृष्टि से इस बार व्यवस्था साल 2010 के कुंभ से भी ज्यादा मजबूत होगी। दूसरे चरण में एक फरवरी को सात कंपनी पहुंचेगी। जिसमें सीआरपीएफ और बीएसएफ की दो, दो और आइटीबीपीए एसएसबी और सीआइएसएफ की एक.एक टीमें शामिल होगी। एक मार्च को 12 कंपनी पहुंचने वाली है, जिसमें सीआरपीएफ और बीएसएफ की तीन तीन कंपनी और आइटीबीपी, एसएसबी और र्सीआइएसएफ की दो दो कंपनी आनी तय है। अंतिम और चौथे चरण में 10 मार्च को सबसे अधिक 16 कंपनी हरिद्वार आएगी, जिसमें सीआरपीएफ की चार, बीएसएफ की चार और एसएसबी और सीआइएसएफ की तीन तीन टीमें और आइटीबीपी की दो कंपनी शामिल होंगी। इनकी रहने की व्यवस्थाएं भी अभी से शुरू कर दी गई है। कुंभ मेला आइजी संजय गुंज्याल ने बताया कि कुंभ में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की 40 कंपनियां अलग.अलग चरणों में एक जनवरी से 10 मार्च तक हरिद्वार पहुंचेंगी। पैरा मिलिट्री फोर्स को हरिद्वार के शहरी क्षेत्र में भी तैनात किया जाएगा। इसमें पैरामिलिट्री फोर्स में एनएसजी और बीएसएफ की एंटी माइनिग स्क्वायड की दो.दो टीमें आएगी, जबकि चार बीडीएस की टीमें भी आ रही हैं। बीडीएस की एक कंपनी एक जनवरी को पहुंच जाएगी। एक हजार पुलिसकर्मी पहुंच चुके हरिद्वार
महाकुंभ के लिए करीब एक हजार पुलिसकर्मी हरिद्वार पहुंच चुके हैं, जिनसे अभी केवल कुंभ क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन और अतिक्रमण हटाने जैसे कार्य लिए जा रहे हैं। चूंकि अभी पुलिस लाइन वजूद में नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *