G-KBRGW2NTQN छात्राओं को सम्मानित करेगी पुलिस – Devbhoomi Samvad

छात्राओं को सम्मानित करेगी पुलिस

नई टिहरी। जिले की छात्राओं को टिहरी पुलिस अब खेल और पढ़ाई में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित करेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने थाना थत्यूड़ में जन संवाद के जरिये समस्याओं को सुना और कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने को प्रत्येक थाना क्षेत्रांतर्गत कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। बीते शुक्रवार को थत्यूड़ में आयोजित जन संवाद में एसएसपी तृप्ति भट्ट ने कहा कि जिले में छात्राओं को खेल और पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने पर पुलिस की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। इससे छात्राओं की प्रतिभा सामने आएगी। प्रतिभाशाली छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस पूरी तरह से मदद करेगी। महिलाओं की सुरक्षा व सहायता उनकी पहली प्राथमिकता है। जागरूकता के लिए प्रत्येक थानाक्षेत्र में महिला अधिकारों की कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। जब महिलाएं जागरूक होंगी तो महिला अपराधों में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि थत्यूड़ क्षेत्र में यातायात समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। यातायात समस्या से निपटने के लिए जनता को भी जागरूक होना होगा और पुलिस का सहयोग करना चाहिए। थाना क्षेत्रांतर्गत फड़ ठेली चलाने वाले व्यक्तियों का शत. प्रतिशत सत्यापन किया जाएगा जिससे आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी। जनता के सहयोग से पुलिस की कार्य प्रणाली को ओर भी प्रभावशाली बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जन संवाद के दौरान जो भी सुझाव आए हैं उन पर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने 20 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना थत्यूड़ में मालखानाए सीसीटीएनएस कार्यालय एवं भोजनालय का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार शाहए थानाध्यक्ष थत्यूड संजीत कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *