G-KBRGW2NTQN जज बनने के बाद ससुराल पहुंची कात्यायनी – Devbhoomi Samvad

जज बनने के बाद ससुराल पहुंची कात्यायनी

हुआ भव्य स्वागत, कहा-पापा का सपना किया पूरा

ऋषिकेश। दिल्ली पीसीएस जे-2019 की परीक्षा में टॉप सेकेंड रैंक लाने के बाद कात्यायनी शर्मा कंडवाल रविवार को अपनी ससुराल ऋषिकेश पहुंची। जहां ऋषिकेश बार एसोसिएशन के सदस्यों सहित विभिन्न संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। दिल्ली में जज बनने के बाद पहली बार कात्यायनी शर्मा ऋषिकेश के प्रगति विहार स्थित अपने घर पहुंची। यहां उनके ससुर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सेवानिवृत्त डॉ. शशि कंडवाल और सास भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल सहित परिवार के सदस्यों द्वारा उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान कात्यायनी ने कहा कि सफलता का उनका यह सफर काफी लंबा रहा। पिछली बार कुछ नंबरों से उनका यह एग्जाम रह गया था। लेकिन मायके और ससुराल दोनों पक्षों की तरफ से उन्हें बेहद सहयोग मिला, जिस कारण उन्हें आज यह सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि जज बनना उनके पिता का सपना था। वे चाहते थे कि उनकी लड़की जज बनकर समाज और देश की सेवा करे। इसी के चलते उन्होंने जज बनने की ठानी और उनका सपना पूरा किया। उन्होंने कहा कि यह किसी के लिए बेहद अच्छी नौकरी है। इसके माध्यम से आप लोगों को न्याय दिलाकर उनके जीवन में अच्छा बदलाव ला सकते हैं। साथ ही यह पद एक जिम्मेदारी का पद भी है, जिसे पूरी इमानदारी और मेहनत से निभाया जाना चाहिए। लड़कियों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि हर लड़की को बड़े से बड़ा सपना देखना चाहिए और उसे अपने परिवार के साथ शेयर करना चाहिए और उसे पूरा करने के लिए पूरी जीतोड़ मेहनत किजीए। कहा कि जब परिवार साथ होता है तो कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता। गौरतलब है कि कात्यायनी शर्मा कंडवाल की प्राथमिक से हाईस्कूल तक की शिक्षा सेंट थमस कन्वेंट स्कूल पौड़ी और इंटरमीडिएट रिवर डेल स्कूल देहरादून में हुई है। क्लेट क्वालीफाई करने के बाद कात्यायनी ने एनएलआइयू भोपाल से एलएलबी और आइएलआई दिल्ली से एलएलएम की शिक्षा पूरी की। दिल्ली न्यायिक सेवा- 2019 की परीक्षा के परिणाम में कात्यायनी ने वरीयता सूची में दूसरा स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। बता दें कि कात्यायनी के पति प्रांशु कंडवाल बिजनेस मैन हैं और मूल रूप से पौड़ी जिले के यमकेर ब्लॉक हैं। कात्यायनी का मायका भी पौड़ी में ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *