मासूम का हत्यारा राजीव सुल्तानपुर से गिरफ्तार
हरिद्वार। आठ दिन पहले समाज के हर तबके को झकझोर देने वाली घटना में नामजद फरार आरोपित को पुलिस टीम ने सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपित के छोटे भाई व भांजे को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। शासन की ओर से फरार आरोपित पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। डीजीपी अशोक कुमार व डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरु गर्ग का पूरे मामले पर दिशा-निर्देश दे रहे थे। फरार आरोपित की गिरफ्तारी के दस पुलिस टीमों का गठन कर अलग-अलग शहरों में भेजी गयी थी। आरोपित मूल रुप से सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। टीम आरोपित को गिरफ्तार कर अपने साथ हरिद्वार ले आयी। सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने ज्वालापुर कोतवाली परिसर में पत्रकारवार्ता कर ऋषिकुल न्यू कॉलोनी में हुई बालिका के साथ दुष्कर्म व हत्या में नामजद फरार आरोपित राजीव यादव को मंगलौर क्षेत्राधिकारी अभय सिंह के नेतृत्व में गई टीम ने सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। 20 दिसम्बर को घटना के बाद से ही आरोपित फरार चल रहा था। फरार आरोपित की आखिरी मोबाइल फोन लोकेशन रुड़की में मिली थी। आरोपित की गिरफ्तारी को लगायी गयी टीमें अलग-अलग शहरों में होटल, धर्मशालाओं में दबिश देकर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। आरोपित राजीव ने अपने को छिपाने के लिए बहुत प्रयास किये गये परन्तु पुलिस टीम के निरन्तर अथक प्रयास करते हुए 27 दिसम्बर को राजीव को सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश से हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया। सोमवार को मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। इस मौके पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एएसपी सीओ सिटी विशाखा अशोक भदाणो व टीम के सदस्य उपस्थित थे। फरार राजीव पर पुलिस महानिदेशक ने ईनामी राशि बीस हजार रुपये एवं उत्तराखण्ड शासन ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था ।