मोदी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार होकर रह गई: प्रीतम
देहरादून । लगभग एक महीने से केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए काले कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों के संघर्ष में उनको समर्थन देने के लिए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह प्रभारी देवेंद्र यादव एवं राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ गाजीपुर पहुंचे। उन्होंने कहा मोदी सरकार द्वारा देश की षि पर कुठाराघात करते हुए जिस तरह से तीन काले कानून किसान की भलाई के नाम पर किसान के ऊपर जबरन थोपे जा रहे हैं उसके विरोध में रविवार को उत्तराखंड कांग्रेस ने भी देश के अन्नदाता के साथ अपनी एकजुटता जाहिर की। किसान संगठन ने मंच से उत्तराखंड कांग्रेस का आभार व्यक्त किया। अपने संबोधन में प्रीतम सिंह ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार होकर रह गई है ऐसे में यह बहुत जरूरी हो गया था कि कोई उन्हें आईना दिखाएं और यह काम सही मायनों में देश के अन्नदाता ने कर दिखाया किसानों ने अहंकारी मोदी सरकार को यह बता दिया कि देश चंद मुट्ठी भर पूंजीपतियों की मर्जी से नहीं चलेगा भारत देश यदि चलेगा तो आम आदमी और अन्य दाताओं से। आज जिस तरह से मोदी सरकार के द्वारा सभी स्वायत्त संस्थानों को कब्जे में लिया जा रहा है उससे देश के अंदर एक अश्य इमरजेंसी प्रतीत होती है। प्रीतम सिंह ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में जो मदद उत्तराखंड कांग्रेस अन्नदाताओं की कर सकेगी पीछे नहीं हटेगी । इस आंदोलन में उत्तराखंड से प्रदेश उपाध्यक्ष आय्रेन्द्र शर्मा ,संजय पालीवाल ,संगठन महामंत्री विजय सारस्वत, जिलाध्यक्ष संजय किशोर , लालचंद शर्मा पूर्व विधायक रामयश, राम सिंह सैनी ,हिमांशु गावा यशपाल राणा व समस्त कांग्रेसजनों ने किसानों का समर्थन किया।