G-KBRGW2NTQN पौड़ी चेयरमैन के खिलाफ याचिका, सरकार से जवाब मांगा – Devbhoomi Samvad

पौड़ी चेयरमैन के खिलाफ याचिका, सरकार से जवाब मांगा

 

नैनीताल। उत्तराखंड हाइकोर्ट ने नगर पालिका पौड़ी के चेयरमैन यशपाल बेनाम द्वारा वित्तीय अनियमितता किये जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए चेयरमैन को नोटिस जारी कर नगर पालिका व सरकार से चार सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है। मामले की सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश रवि कुमार मलिमथ व न्यायमूति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में हुई।
मामले के अनुसार पौड़ी निवासी नमन चन्दोला ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि चेयरमैन यशपाल बेनाम ने नगर पालिका में लाखों की वित्तीय अनियमितता की गई है। जिसकी जांच कराई जाए। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाए कि चेयरमैन ने 2014 से 2017 तक एक पाìकग का पैसा नगर पालिका हेड में जमा नहीं कराया है और नगर पालिका के लिए 51 लाख का समान खरीदा जाना था उसको बिना टेंडर के पास करा दिया। आरोप लगाए हैं कि रोड कटान में जो आरबीएम मिला था उसका 17 लाख भी जमा नहीं किया। जब इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई तो उनकी शिकायत पर एसडीएम द्वारा जांच की गई। जांच में उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए परन्तु सरकार ने उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की, जिसको लेकर उनको जनहित याचिका दायर करनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *