कांस्टेबल ने कार से दो को कुचला, एक की मौत
रुद्रपुर/बाजपुर। बाजपुर में बीती रात पान के खोखे के संचालक दो भाइयों का एक सिपाही व उसके रिश्तेदारों से विवाद हो गया। आरोप है कि सिपाही ने खोखा स्वामी के भाई सेमत दो को कार से कुचल दिया। घायलों को हल्द्वानी कृष्णा हस्पिटल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान गौरव रोहेला को मृत घोषित कर दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने रात को शव थाने में रखकर जमकर हंगामा किया। इस पर आईजी अजय रौतेला, एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर समेत कई अफसर मौके पर पहुंच गए। बाद में सिपाही व उसके दो साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।
मजरा प्रभु वार्ड नंबर एक निवासी दीपक रोहेला (25) पुत्र स्व. आकाश रोहेला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई गौरव रोहिला हल्द्वानी बस स्टैण्ड बाजपुर पर पान आदि का खोखा चलाता है। गौरव 30 दिसंबर को रात करीब साढ़े दस बजे अपनी दुकान का सामान अन्दर रख रहा था। इसी दौरान अजय यादव पुत्र गिरवर यादव निवासी राजीव नगर बाजपुर पास में खड़े थे। तभी पुलिस कांस्टेबल प्रवीन कुमार, उसका साला जीवन व गौरव राठौर पान के खोखे पर आये और सिगरेट ली। गौरव द्वारा पैसे मागने पर वे गालियां देने लगे। कहने लगे कि तेरी औकात नहीं कि तू पुलिस वालों से पैसे ले और गौरव के साथ मारपीट करने लगे।