एसटी-एससी व ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए रोजगारपरक प्रशिक्षण जनवरी से
देहरादून। क्षेत्रीय सेवायोजना कार्यालय देहरादून के अंतर्गत संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में अनुसूचित/अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों के लिए रोजगारपरक निशुल्क प्रशिक्षण को आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिसमें टंकण व्यवसाय सत्र जनवरी से जून (छह माह) तथा आशुलिपि व्यवसाय सत्र जनवरी से दिसंबर (एक वषर्) तक प्रशिक्षण दिया जाना है। यह प्रशिक्षण इंटरमीडिएट परीक्षा उर्तीध तथा हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए है।
सहायक सेवायोजन अािकारी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून विनिता बडोनी ने अवगत कराया है कि इच्छुक अभ्यर्थी आठ जनवरी 2021 तक आवेदन पत्र सेवायोजन कार्यालय से निशुल्क प्राप्त कर भरने के उपरांत जमा कर सकते हैं। प्रवेश के लिए साक्षात्कार 12 जनवरी 2021 को पूर्वाहन 11 बजे से शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में आयोजित किया जाएगा। जिसमें अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पूर्व सत्र जुलाई 2020 से दिसंबर 2020 में कोविड-19 के कारण टंकण व्यवसाय में प्रवेश के लिए जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र कार्यालय में जमा है वह भी उक्त तिथि के कार्य दिवसों में कार्यालय में आकर अपने आवेदन पत्र के संबंध में वार्ता कर सकते है।