साइबर ठगों ने फौजी को बनाया शिकार, खाते से निकाले 52 हजार
देहरादून। दूसरों के खातों को लगातार खाली करने वाले साइबर ठगों ने इस बार फौजी को निशाना बनाया है। कस्टमर केयर सेंटर का कर्मचारी बनकर ठगों ने फौजी के खाते से 52 हजार रुपये उड़ा दिए। ठगों ने फौजी को एक मोबाइल एप्प डाउनलोड करने को कहा था। फौजी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। मूल रूप से हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के रहने वाले जसंवत रॉय सेना में हवलदार हैं और वर्तमान में गढ़ी कैंट में तैनात हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने पीएनबी बैक खाते में इन्टरनेट से रुपये की ट्राजेंक्शन के लिए एक मोबाइल एप्प पीएनबी वनवे नाम से प्ले स्टोर से डाउनलोड की। मगर यह एप्प मोबाइल पर चल नही पा रहा था । जिस पर उन्होंने गूगल पर कस्टमर केयर का नम्बर खोजा। गूगल से मिले नम्बर पर उन्होंने फोन किया । कॉल उठाने वाले शख्स ने खुूद को पीएनबी कस्टमर केयर का कर्मचारी बताते हुए उनसे बैक खाते की सारी जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद एप्प चलाने के लिए उनके मोबाइल पर ओटीपी कोड भेजकर कोड मांगा। उन्होेंने कोड दे दिया परन्तु़ फिर भी एप्प नहीं चली। उन्होंने दोबारा कस्टमर केयर कर्मचारी को फोन किया तो उन्हें बताया गया कि 24 घंटे में एप्प चालू हो जाएगा। इसके बाद अगले दिन उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते से दो अलग अलग बार में कुल 52 हजार रुपये कट गए हैं। फौजी की शिकायत पर साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।