G-KBRGW2NTQN नये साल का तोहफा, आठ आईएएस सहित कई अफसरों को प्रोन्नति – Devbhoomi Samvad

नये साल का तोहफा, आठ आईएएस सहित कई अफसरों को प्रोन्नति

देहरादून। शासन ने नये साल पर पांच आईएएस अफसरों को प्रोन्नति का तोहफा देते हुए सचिव के पद पर प्रोन्नत किया है। इसके साथ ही प्रदेश के तीन सचिवों को केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव के पद पर इम्पैनल्ड करते हुए प्रोन्नति दी गयी है। वर्ष के पहले दिन शासन सचिवालय काडर के अफसरों को भी बड़े पैमाने पर प्रोन्नति का तोहफा दिया है। आज प्रोन्नति पाकर 10000 का सुपर टाइम स्केल पाने वाले आईएएस अफसरों में 2005 बैच के आईएएस अफसर हैं। इनमें डा. रंजीत सिन्हा, एसए मुरुगेशन, विनोद प्रसाद रतूड़ी, सुशील कुमार व हरि चंद्र सेमवाल हैं। अब तक ये सभी अधिकारी प्रभारी सचिव के पद पर तैनात थे लेकिन अब ये पूर्णकालिक सचिव के पद पर प्रोन्नत हो गये हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव के पद पर इन्पैनल्ड होने वाली तीन अफसरों में सचिव सौजन्या, दिलीप जावलकर व सचिन कुव्रे शामिल हैं। इन्हें ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए इम्पैनल्ड करने की जानकारी केंद्र से राज्य सरकार को दी गयी है। सभी उप सचिवों को एक वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर रहना होगा। साल के पहले दिन तीन अनुभाग अधिकारियों को भी प्रोन्नति का तोहफा मिला है। इनमें आरके पांडे, सुधीर सिंह नेगी व राजेन्द्र सिंह झिक्वाण शामिल हैं। इन्हें भी एक वर्ष की परिवीक्षा पर रहना होगा। प्रोन्नति पाने वालों में चार समीक्षा अधिकारी भी शामिल हैं। इनमें अरविंद शर्मा, वंदना असवाल, पूनम जोशी व युक्ता मित्तल शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *