G-KBRGW2NTQN धाद ने कार्यक्रमों पर आधारित कैलेंडर जारी  किया – Devbhoomi Samvad

धाद ने कार्यक्रमों पर आधारित कैलेंडर जारी  किया

देहरादून। धाद संस्था ने उत्तराखंड के विभिन्न मुद्दों और अपने कार्यक्रम पर आधारित 2021 का वाषिर्क कैलेंडर जारी किया। शुक्रवार को एक रेस्तरां में कैलेंडर जारी करते हुए धाद के सचिव तन्मय मंमगाई ने कहा कि उत्तराखंड में पलायन की समस्या एक बड़ा जवाब यहां की उत्पादकता है। हिमालयी अनाजों एवं व्यंजनों के पक्ष में धाद ने उत्तराखंडी अनाजों के वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की। कैलेंडर में संस्था के वर्ष भर में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकरी है। अध्यक्ष लोकेश नवानी ने कहा कि हरस माज को अपने समाज के लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। हर व्यक्ति को अपने समाज के जुड़े विषयों पर आवाज उठानी चहिए। फंची और एक कोना कक्षा का, ऐसे ही आम समाज के सहयोग से चलने वाले कार्यक्रम है।उन्होने सभी से इन अभियानों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। गणोश उनियाल ने एक कोना कक्षा, शोभा रतूडी ने स्मृति वन के बारे में जानकारी दी। कैलेडर की परिकल्पना एवं डिजाइन रविंद्र नेगी ने किया है। इस अवसर पर विमला रावत, नीलम बिष्ट, कल्पना बहुगुणा, मंजू काला, नीलम प्रभा वर्मा, किशन, राकेश पांथरी, राजेरी सेमवाल, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *