G-KBRGW2NTQN कोई भी व्यक्ति आसानी से भुला नहीं पायेगा वर्ष 2020 : प्रीतम – Devbhoomi Samvad

कोई भी व्यक्ति आसानी से भुला नहीं पायेगा वर्ष 2020 : प्रीतम

देहरादून। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि 2020 को वि का कोई भी व्यक्ति भूल नहीं पायेगा। वर्ष 2020 में पूरे वर्ष भर सम्पूर्ण भारत वर्ष वैिक महामारी कोरोना की विभीषिका का दंश झेलता रहा है। इस अवधि में कई लोगों की कोरोना से मौत हो गई तो कई बेरोजगार हो गये। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दर्शन लाल चौक स्थित पंचायती मन्दिर प्रांगण में देश एवं प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए अयोजित हवन यज्ञ कार्यक्रम में बोल रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना  महामारी के कारण देश की पूरी अर्थ व्यवस्था ही डमाडोल हो गई। हर वर्ग के व्यक्ति को अपने व्यवसाय, नौकरी आदि में नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति वर्ष 2020 को आसानी से भूल नहीं पायेगा। इससे पूर्व महानगर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर महिला अध्यक्ष श्रीमती कमलेश रमन के नेतृत्व में नव वर्ष के उपलक्ष में दर्शन लाल चौक स्थित पंचायती मन्दिर प्रांगण में देश एवं प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया । हवन यज्ञ के उपरान्त कांग्रेसजनों ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देते हुए फल एवं मिष्ठान वितरण किया।
कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा आदि ने  भी संबोधित किया। सभी ने कोरोना काल में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और आगामी वर्ष 2021 सभी के लिए मंगलमय एवं स्वास्थ्य वर्धक हो ऐसी कामना की। इस अवसर पर  नजमा खान, डॉ. प्रतिमा सिंह, संयोगिता रानी, मीना रावत, महिला कांग्रेस प्रवक्ता चन्द्रकला नेगी, बाला शर्मा, अमृता कौशल, देविका रानी, संगीता गुप्ता, पूनम कण्डारी, अनुराधा तिवारी, देवेन्द्र सिंह, आशा शर्मा, मधु शर्मा, शशिबाला, बबीता, रीता रानी, गायत्री, रूबिना, सुषमा, सरोज शर्मा, संतोष सैनी, दर्शन लाल, कैलाश आदि अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हवन यज्ञ में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *