G-KBRGW2NTQN आम आदमी पार्टी ने गांवों में दी दस्तक – Devbhoomi Samvad

आम आदमी पार्टी ने गांवों में दी दस्तक

गोपेर। आम आदमी पार्टी ने अब चमोली के दूरस्थ गांवों तक दस्तक देनी शुरू कर दी है। इस दौरान पार्टी के नेता विनोद कपरूवाण ने दशोली तथा जोशीमठ के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को आम आदमी पार्टी की रीति नीति की जानकारी देते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। दशोली ब्लाक के पलेठी, मैठाणा, सरतोली, मठ, बेमरू, झडेता, क्षेत्रपाल, छिनका, पीपलकोटी, पिलंग, सैकोट, कोठियालसैण व जोशीमठ के उर्गम घाटी के गांवों का भ्रमण करते हुए आप नेता कपरूवाण ने लोगों को पार्टी की नीतियों तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इस दौरान कई लोगों ने कांग्रेस तथा भाजपा को छोड़ कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर कपरूवाण ने कहा कि लोग भाजपा तथा कांग्रेस की नीतियों व कार्यक्रमों से तंग आ गए हैं। अब विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी के मिलने से लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होने कहा कि दोनों पार्टियां उत्तराखंड पर बारी बारी से राज कर रही हैं किंतु आम लोगों की उम्मीदों पर रखा नहीं उतर पा रही हैं। अब तक सशक्त विकल्प के अभाव में लोग अपने को ठगा का महसूस कर रहे थे किंतु अब लोग विकल्प मिलने से लोग दोनों पार्टियों को अलविदा कर रहे हैं। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी के आने से दिल्ली की तर्ज पर विकास होगा। कहा कि भाजपा तथा कांग्रेस के कई दिग्गज भी उनके संपर्क में हैं। समय आने पर उन्हें भी पार्टी में शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर जगदंबा प्रसाद थपलियाल, मनोज कुमार, अनिल सती, लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, गिरीश लाल, देवेंद्र सिंह राणा, मुकेश बत्र्वाल, राजे सिंह नेगी आदि पार्टी में शामिल हुए। भ्रमण के दौरान अनुराग पोखरियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रावत, जगदीश नेगी, कुलदीप नेगी, अनूप रावत, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *