सूबे में जनवरी अंत या फरवरी शुरू में लगने लगेगा कोरोना टीका
देहरादून। स्वास्थ्य सचिव अमित सिंह नेगी ने उम्मीद जताई है कि प्रदेश में जनवरी के अंत में या फिर फरवरी की शुरुआत में उत्तराखंड में सामान्य लोगों को भी कोरोना का टीका लगना शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि जुलाई तक कोरोना के काबू में आ जाने की अच्छी उम्मीद है। जिनको टीका लगाया जाएगा उनको सरकार सर्टिफिकेट देगी। शुरुआती दौर में स्वास्थ्य कर्मी-पुलिस के जवानों और 50 साल से ऊपर वालों को पहले टीकाकरण में शामिल किया जाएगा। चिकित्सा-स्वास्थ्य सचिव अमित ने कहा, केंद्र सरकार वैक्सिनेशन की तैयारी पूरी कर चुकी है। राज्यों को उनकी मांग के मुताबिक वैक्सीन दी जानी है। प्रदेश के पांच जिलों में वैक्सिनेशन की तैयारी का ड्राय रन हो चुका है। आशा कार्यकत्रियों को टीका लगाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। टीका लगवाने वाले हर व्यक्ति को कोरोना टीके के सर्टिफिकेट मिलेगा। इसके लिए डिजि लकर या फिर ई-मेल का सहारा लिया जा सकता है। इसके वाद वह व्यक्ति कहीं भी सुगमता के साथ आ-जा सकेगा कारोबार को इससे काफी बल मिलेगा। स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक यह दावा अभी नहीं किया सकता है कि टीके की उम्र कितनी होगी। टीका लगाने के बाद किसी व्यक्ति पर उसका असर कितनी अवधि तक रहेगा। कब तक वह सुरक्षित रहेगा। साफ नहीं हुआ है। शुरुआती दौर होने के कारण इस पर शोध और अनुसंधान हो रहा है।